उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के कोतवाली व तहसील लालगंज के अंतर्गत ग्राम दतौली विकास क्षेत्र व थाना लालगंज का एक मामला सोशल मीडिया में सामने आया है मीना के पिता स्वर्गीय बुद्धि लाल सहायक शिक्षक के पद से रिटायर्ड हुए थे श्रीमती मीना पुत्री बुद्धि लाल पत्नी बृजेश कुमार गुप्ता ने प्रति पक्षी गण रामप्रकाश पुत्र सकतू/कमल आशीष आंसू और श्यामकली पत्नी रामप्रकाश निवासी गढ़ दतौली विकास क्षेत्रवाद थाना लालगंज तहसील लालगंज
रायबरेली के ऊपर आरोप लगाते हुए थाना दिवस कोतवाली लालगंज में प्रार्थना पत्र देकर दबंग भू माफियाओं के ऊपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और यहां तक की यह भी बताया कि हमारे पिता का देहांत 31 मई 2022 को हुआ है जिनकी चल अचल संपत्ति की एकलौती वारिस हूं लेकिन संपत के लालच में दबंग भूमाफिया हमारी 75 वर्ष की माता जी को अपने कैद में किए हुए और उनको नशीली गोलियां देकर सोने पर मजबूर किए रहते हैं और हमारी माताजी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं हैऔर सोचने व समझने की क्षमता नहीं रह गई जिसके कारण हमारी माता जी से सारी संपत्ति और भूमि धरीजमीनलिखवा कर बैंक का सारा पैसा अपने नाम ट्रांसफर करवाना चाहते हैं इसलिए यह प्रार्थना पत्र देकर पुलिस प्रशासन को अवगत कराना चाहती है कि अगर हमारी माता जी और मेरे पिताजी की चल अचल संपत्ति का किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है और साथ ही साथ माता जी का किसी भी प्रकार का हानि होती है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ उपरोक्त प्रति पक्षी गण होंगे साथ ही साथ यह भी कहा की हमको पुलिस प्रशासन की सहायता चाहिए जिसके कारण हमारी माता जी हमारे पास आ जाये और मैं उनकी देखभाल औरसेवा कर सकूं
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.