उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर । भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने षनिवार को जौनपुर में अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, लाल दरवाजा, शाही पुल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ’’भारतीय इतिहास अद्भुत है, मैं यहां जौनपुर में आकर खुश हूं, मुझे लगता है कि यह एक सुंदर विरासत है। यहां की संस्कृति विविधता से भरी हुई है। फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने जौनपुर में बड़ी मस्जिद का अवलोकन करने के बाद बताये कि मैं यहां आकर बेहद प्रसन्न हूं। भारतीय इतिहास अद्भूत है। मुझे लगता है कि यहां पर एक सुंदर विरासत की रक्षा की जाती है। इस दौरान उन्होंने इमारतों पर की गई कलाकृतियों की अपने कैमरे से तस्वीरे ली और इमारतों पर की गई कलाकारी की प्रशंसा की और सरकारी स्कूलों के बच्चों, आम लोगो से भी मिले। शहर में प्राचीन इमरती की दुकान पर जाकर इमरती खाई और तारीफ की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ0 संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.