कामदगिरि स्वच्छता समिति ने की परिक्रमा मार्ग की सफाई

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में सफाई कर लोगों को सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। कामदगिरि स्वच्छता समिति के सदस्यों ने रविवार को परिक्रमा मार्ग में सफाई अभियान चलाया।

कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि समिति द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान का मूल उद्देश्य यहों के नागरिकों, दुकानदारांे व आने वाले श्रद्धालुओं को सफाई के प्रति जागरूक करना है। जब यह लोग जागरूक होंगे तो क्षेत्र में स्वतः सफाई दिखेगी। बताया कि इस सफाई अभियान में जिलाधिकारी द्वारा भी अच्छा सहयोग मिल रहा है उनकी भी इच्छा है कि कामतानाथ पर्वत व माता मंदाकिनी स्वच्छ और साफ हो। बताया कि सफाई अभियान में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामअचल कुरील, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, अंजू वर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, गयाप्रसाद द्विवेदी, जानकी प्रसाद कुशवाहा, विनोद कुमार, कृष्णा शुक्ला आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट