उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के कार्यालय जिला विविध सेवा प्राधिकरण मैं संबंधित न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय रायबरेली मुकदमा अपराध संख्या 152/22 धारा 364 आईपीसी थाना नसीराबाद में केस मती पत्नी हरि सिंह अपने मुकदमे की पैरवी है निशुल्क
अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र अधीक्षक जिला कारागार रायबरेली के द्वारा प्रेषित किया वर्तमान में अधिवक्ताओं का पैनल भंग है प्रो बोनो अधिवक्ताओं के पैनल से इस मामले के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया जाना उचित है केस मति पत्नी हरि सिंह के वादकी पैरवी तेजतर्रार अधिवक्ता आंसू श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.