बड़े हर्ष और उल्लास के साथ 50 वर्ष पूरा होने पर मनाया शादी सालगिरा 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) वाराणसी में पूर्व चीफ ऑफिस सुपरीटेंडेंट उत्तर रेलवे कैंट वाराणसी से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने गृह जनपद जौनपुर के धर्मापुर में उनके विवाह के 50 वर्ष होने पर श्री रामनाथ संघ निर्मला देवी जो 4 पुत्र व दो पुत्री एवं दामाद के संग व पूरे परिवार व गांव रिश्तेदार के बीच मनाया अपना 50 वा वर्ष शादी सालगिरह इस मौके पर उनके सभी पुत्र संतोष पीजीआई लखनऊ व संजय कुमार एडवोकेट सिविल कोर्ट जौनपुर तथा हेमंत कृष्ण कुमार तथा बड़ी पुत्री पूनम कुमारी व दामाद अनिल कुमार एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद और छोटी पुत्री नीलम वेणु उत्तर प्रदेश पुलिस व दामाद सुनील कुमार और सभी परिवार में उनकी पत्नी निर्मला देवी के भाई पंडित महेंद्र प्रसन्ना जो बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में मशहूर शहनाई वादक हैं इस मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम अपने जीजा श्री रामनाथ बहन निर्मला देवी के 50 वर्ष शादी सालगिरह के मौके पर भव्य ढंग से उनका स्वागत और अभिनंदन किया इस उनके दामाद को विधि पूर्वक सम्मान करते हुए और रिश्तेदार और सब का सम्मान किया तथा इस खुशी के मौके पर समस्त लोगों ने उपहार स्वरूप भेंट किया जिसमें उनके परिवार में नाच गाना और के खुशी का माहौल बना रहा और सभी लोगों ने बड़े हर्ष और उल्लास से उनके 50 वर्ष होने पर शादी सालगिरह मनाया गया इस मौके पर घर परिवार व रिश्तेदार गांव में खुशी का माहौल बना रहा

मीडिया प्रभारी अनिल कुमार की रिपोर्ट