420 रुपए इकट्ठा करके मोदी जी को भेजा डिमांड ड्राफ्ट /चेक, कटोरा लाएं भीख दे दो भीख दे दो से गूंजा जेसी चौराहा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर केंद्र की मोदी सरकार के लिए अग्निपथ स्कीम के तहत युवाओं को अग्नि में झोंकने का कार्य कर रही है आज युवाओं के हक के लिए जौनपुर में साथियों के साथ भीख मांग कर 420 रुपए इकट्ठा करके मोदी जी को डिमांड ड्राफ्ट /चेक के माध्यम से भेजें

मोदी सरकार की अग्नि पथ इसकी हमसे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में झोंकने का कार्य कर रही है इसके खिलाफ सीवाईएसएस एवं आप यूथ विंग ने जौनपुर में कटोरा लेकर मोदी सरकार के लिए भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में शामिल साथी पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव पूर्व कोषाध्यक्ष दिवाकर मौर्य पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह एवं विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल धर पूर्व जिला सचिव डॉ अमित श्रीवास्तव पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विद्याधर मिश्रा पूर्व जिला संगठन संयोजक रिजवान अहमद संजय पाल अतुलy तिवारी पूर्व सदर विधानसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज बहादुर पाल राहुल मौर्य मानिकचंद सोनू सचिन विश्वकर्मा पंकज चौहान केराकत से मोहम्मद जुनेद खान आदि लोग मौजूद रहे

शाह का बेटा हाय खीर किसान का बेटा अग्निवीर

सूर्य नारायण सिंह उर्फ मुन्ना   जिला अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी जौनपुर  उत्तर प्रदेश

 

मंडल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार