बच्चों को बेहतर तालीम दे कर बढ़ाएं अपने समाज का नाम , मौलाना हसन अकबर

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

 

 

जौनपुर। जिले के तेजतर्रार पत्रकार तामीर हसन शीबू के बड़े भाई आदिल ताज ताजवर की मजलिस शहर के पोस्तीखाना ख़्वाजादोस्त स्थित इमाम बाड़ा मीर सखावत हुसैन में बीतीरात हुई। जिसमें समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की उपस्थिति काफी अच्छी खासी रही है। मजलिस में सोज़खानी गौहर अली जैदी और उनके साथियों ने किया, वही पेशखानी को अंजाम दिया अख्तर अब्बास और कैफ़ी रन्नावी ने। बाद खत्म पेशखानी पूर्वांचल के मशहूर मौलाना हसन अकबर रन्नावी सचिव आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि आज के समय में सबसे पहले अपने बच्चों को बेहतर तालीम देने की जरूरत है। अपने समाज के बेटे, बेटियां जब उच्च तकनीकी की टेक्निकल शिक्षा हासिल करेंगे, तो इससे अपने समाज, देश और प्रदेश का नाम रोशन होगा।

मौलाना ने कहा कि तालीम एक ऐसी चीज है, जिसे ना कोई कभी चुरा सकता है, और ना ही उसका कोई भी हुकूमत बंटवारा कर सकती है।

लिहाजा अपने खुद के सभी दुख दर्द को भूलकर समाज के गरीब, जरूरतमंद , असहाय बच्चों को हाईटेक शिक्षा देने के लिए लोगों को आगे आना चाहिये।

 

मजलिस खत्म होने के बाद अंजुमन जाफरिया रजी.ताड़तला ने नौहा मातम किया तथा उपस्थित लोगों के बीच तबर्रुक वितरित किया गया।

समाजसेवी आदिल ताज ताजवर की मजलिस में समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग और तमाम नामचीन लोगों की उपस्थिति बेहद ही महत्वपूर्ण रही।

मजलिस के अंत में युवा पत्रकार तामीर हसन शीबू ने आए हुए लोगों के प्रति आभार जताया।