*भाजपा की बैठक खंडेलवाल बगीची में सम्पन्न हुई*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद हरनावदाशाहजी दिनाँक 10 फरवरी को भाजपा मण्डल हरनावदा शाहजी की बैठक खंडेलवाल बगीची मे भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जी मित्तल के संरक्षण मे व राजेश जी सिंघवी , छिपाबडोद मण्डल अध्यक्ष मुरारी जी नागर, हरनावदा मण्डल अध्यक्ष ओम जी खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में आगामी पंचायत समिति एवं जिलापरिषद चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। तथा मण्डल में समनव्य समिति की सरंचना की गई।बैठक में 11 फरवरी से 13 फरवरी तक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक शक्ति केंद्रो पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया एवं पण्डित दीनदयाल जी उपाध्याय जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। साथ ही वक्ताओं ने CAA एवं NRC के विषय पर चर्चा की।बैठक का भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने संचालन किया ! पूर्व प्रधान उदालाल जी मीना , पूर्व सरपंच हैमन्त जी दोलिया अमित जी गौतम, राधेश्याम नागर चेतन गोयल, जीतराज पोटर,राजू मीना गुलाबचंद जी नागर जगदीश जी लोधा,बालचंद जी भील,सोनाथ जी मीना सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद हरनावदाशाहजी*