राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे में ऐरवाल (अहिरवार) समाज, छीपाबड़ौद द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ संत रविदास महाराज की 643 वीं जयंती मनाई गई। युवा प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रेश बाचोलिया द्वारा बताया गया कि, संत रविदास जी ईश्वर की भक्ति पर पूर्ण विश्वास करते थे। उनके वाणी की मधुरता और ज्ञान से सभी लोग प्रभावित होते हैं। उनके द्वारा कहे शब्द, दोहे, पद और अनमोल वचन आज भी हम सभी को सदैव आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।इस अवसर पर संत रविदास जी की पूजा-अर्चना के साथ ही शोभायात्रा का आयोजन किया गया। Dj की मधुर धुनो के साथ माता बहने कलश लेकर चल रही थी।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व विधायक करणसिंह राठौर, बाबूलाल टाटू (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐरवाल समाज के प्रांतीय अध्यक्ष मोहन धौलिया जी, उपाध्यक्ष राधाकिशन खंडिया, युवा प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रेश बाचोलिया, व समाज की नवनिर्वाचित हान्याहेड़ी सरपंच सुगना बाई पधारे। आमंत्रित अतिथि सरपंच मुरलीधर मीणा (राई), गिरिराज मीणा (दीगोद खालसा), मुलचंद शर्मा (पछाड़), बनवारी मीणा (सेतकोलू), टांचा सरपंच आदि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का समापन ढोलम चौराहे पर पूर्व सरपंच गजेंद्र जैन छीपाबड़ौद द्वारा रविदास महाराज की आरती करके किया गया।
आयोजन समिति के हीरालाल वर्मा, रामकरण जी अध्यापक राधामोहन, प्रेम जी, त्रिलोकचंद, लक्ष्मण, चौथमल, आदि किओर से कार्यक्रम में पधारे लोगो को धन्यवाद दिया। समस्त ऐरवाल समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.