तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष बक्शा ने मंदिर परिसर का औचक निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर (नौपेड़वा,)।बक्शा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत साईनाथ महादेव मंदिर का तहसीलदार सदर पवन कुमार यादव थानाध्यक्ष बक्शा ओमनारायण सिंह एस आई गोपाल तिवारी एस आई अवधेश नारायण शुक्ला हल्का लेखपाल विजय कुमार श्रीवास्तव ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान दारो को शक्त हिदायत देते हुए कहा गया कि यदि कोई दुकान गलत तरीके से लगाया मिला तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और चालाक भी काटे जाएंगे। तहसीलदार ने श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने के लिए लाइन कि व्यवस्था करने के लिए मंदिर पुजारियों को कहा। और थानाध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए उच्च अधिकारी में लगे हुए हैं। मंदिर पुजारीन श्रीमती माला शुक्ला ने बताया कि सावन माह में दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए जिले के स्वस्थय सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत देते हुए चिकित्सा संबंधी अन्य सुविधाओं की मांग की है। जिसमें उच्च अधिकारियों ने सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है।