उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर ।अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय द्वारा शुक्रवार को नगर पंचायत कचगांव का निरीक्षण किया गया।
नगर पंचायत में निर्माण कार्य आदि की पत्रावलियां तथा कैशबुक मांगा गया, लेकिन समस्त अभिलेख उपलब्ध नही कराया गया। शाम 5.00 बजे तक समय दिया गया है कि उक्त सभी अभिलेख प्रस्तुत करें। नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों व गलियों की हालत अत्यन्त ही खराब पायी गयी। साफ-सफाई की व्यवस्था निम्न कोटि की थी जिसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कचगावं को सचेत किया गया।
नगर पंचायत क्षेत्र में कायाकल्प के अन्तर्गत प्रा०वि० का कार्य हो रहा है जिसकी बाउण्ड्री को लेकर स्थानीय निवासियों से बिवाद था, उनसे वार्ता कर बिवाद सुलझाकर तत्काल बाउण्ड्रीवाल बनवाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया गया। नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब पायी गयी और वहाँ पड़ी हुई सरिया खराब हो गयी थी, उसे उपयोग में न लाने तथा गुणवत्ता सुधारने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिया गया। नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण सी०एण्ड डी०एस० द्वारा कराया जा रहा है लेकिन इनके द्वारा कोई पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है। सी०एण्ड डी०एस० के प्रोजेक्ट मैनेजर को सख्त चेतावनी निर्गत करने हेतु प्रकरण शासन को संदर्भित किया जायेगा।
अधिशासी अधिकारी द्वारा पूर्व में अनावश्यक मदों पर नगर पंचायत के पैसे को खर्च किये गये है। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आज ही सर्वप्रथम नगर क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु जो बजट प्राप्त है उससे गलियों/नालियों का कार्य पूर्ण कराया जाय।
निरीक्षण के समय नगर पंचायत के प्रशासक नगर मजिस्ट्रेट, जौनपुर व अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत कचगांव व स्टाफ मौजूद रहे
You must be logged in to post a comment.