जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।

 

जौनपुर केराकत । सोमवार को केराकत तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से उपजिला अधिकारी माज अख्तर को जौनपुर को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि पशुओं का चारा 1500 रुपये प्रति कुंटल हो गया है और पशु भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं किसानों के धान की रोपाई बारिश नहीं होने के कारण अभी तक नहीं हो पाई है जिससे किसान मर्माहत हैं और किसानों को सरकार के द्वारा मदद की जरूरत है इसलिए अधिवक्ताओं ने जौनपुर जनपद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि जौनपुर जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों की भरपूर मदद की जाए इस अवसर पर केराकत तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नमः नाथ शर्मा,अनिल सोनकर गांगुली एडवोकेट, विनोद कुमार,अमरीश कुमार,प्रवीण, अशोक,सुनील के साथ साथ सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।