उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार स्थित कार्यालय में आम लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को गुणावत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोनेपुर कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर समय से निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और निस्तारण पूरी गुणवत्ता और निष्पक्षता के साथ किया जाए ताकि समस्याग्रस्त व्यक्ति के मन में शासन-प्रशासन के मन में अच्छी छवि बने। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरन आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.