उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित बेसहारा गोवंशों के संरक्षण एवं भरण-पोषण के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गौशालाओं में छाया, पानी, शेड, भूसा आदि व्यवस्थाओं की कमी है, वहां एक सप्ताह में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी जाएं। उन्होंने समस्त पशु चिकित्साधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में गोवंशों के लिए जो भूसा की व्यवस्था है, उसका सत्यापन करके रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं। कहा कि प्रत्येक गौशालाओं पर चारागाह एवं बंजर भूमि पर चारा उगाने के लिए गौशालाओं से संबद्ध किया जाए। इस संबंध में उप जिलाधिकारियों को भी पत्र लिखा जाए ताकि चारागाह एवं बंजर भूमि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं में गोवंशों के भरण-पोषण की जो पत्रावलियां भुगतान के लिए लंबित है, उनको तैयार कराकर समय से भुगतान भी कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश जारी करें कि सभी गोवंशों को गौशालाओं पर संरक्षित कराएं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.