चंद्रशेखर आजाद का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर।कुटीर पीजी कॉलेज चक्के जौनपुर में शनिवार 23 जुलाई को महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य के संरक्षत्व एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोo राघवेंद्र पांडेय  की अध्यक्षता में चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई गई । जयंती मनाने के साथ ही महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के सभागार में महाविद्यालय के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉ अनुज कुमार शुक्ल  के निर्देशन में एक वैचारिक संगोष्ठी आयोजित की गई । महाविद्यालय के सभागार में आयोजित उक्त संगोष्ठी में चंद्रशेखर आजाद के जीवनी और उनके अमूल्य बलिदान की चर्चा की गई । संगोष्ठी में छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता से जुड़े विभिन्न आंदोलनों और क्रांतिकारियों के योगदान के विषय में जानकारियां भी दी गई । आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंर्तगत आयोजित इस पूरे कार्यक्रम में मंच से वक्ताओं ने ना सिर्फ आजाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला अपितु स्वतंत्रता में वीर क्रांतिकारियों के भूमिका पर भी चर्चा की । संगोष्ठी को संबोधित करने वालें वक्ताओं में मुख्य रूप से हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार शुक्ल, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक और पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा , भूगोल विभाग के आलोक कुमार , हिंदी विभाग के रंजित कुमार और अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक अजीत कुमार मिश्र रहें । मंच का संचालन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष अनूप कुमार ने किया । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोo राघवेंद्र पांडेय जी ने कहा कि देश की आजादी में आजाद का अमूल्य योगदान रहा है और आजकल के युवाओं को उनसे आत्मसम्मान सीखने की आवश्यकता है । धन्यवाद ज्ञापन अजीत कुमार मिश्र ने किया । इस अवसर पर संतोष दूबे ,अमन यादव ,बबिता ,सोनी, हिमांशु , नेहा गुप्ता इत्यादि छात्र छात्राए उपस्थित रहें ।