दिगोद खालसा किसान सेवा केन्द्र पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद ग्राम पंचायत दीगोद खालसा के किसान सेवा केन्द्र पर किसानों को एक गांव एक ब्लॉक योजना के अन्तर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमे कृषि विभाग बरान के सहायक निदेशक रामरतन जी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनओं की जानकारी दी गई । उद्यान विभाग के सहायक निदशक नन्दभबीहरी मालव ने अपने विभाग की प्याज भंडारण ड्रीप इरिगेशन के बारे में बताया। मृदा परीक्षण प्रोगशाला सहायक अनुसंधान अधिकारी जयराम जी ने मृदा परीक्षण के सम्बन्ध में मृदा नमूना कलेक्ट करने की एवम् सोयल हैल्थ कार्ड के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए ।वेटनरी डॉ रामप्रसाद नागर ने पशुओं के टीकाकरण एवम् मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी साथ ही सहायक कृषि अधिकारी मोहनलाल महावर व सीताराम मीना के द्वारा भी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश मीना व नरेंद्र मीना भी उपस्थित रहे

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद