थाना शोहरतगढ़ पुलिस बल द्वारा एक तस्कर गिरफ्तार कर तस्करी का सामान बरामद किया गया

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान “तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही” के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के नेतृत्व में कल दिनांक 10.01.2020 को प्रभारी निरीक्षक राम अशीष यादव को जरिए उचित माध्यम सूचना मिली । जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक श्री अनुज कुमार यादव के नेतृत्व मे टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजा गया । जिस पर मौके से एक अभियुक्त रमेश यादव पुत्र शंकर यादव सा. पिकौरा थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर को एक अदद टैम्पू संख्या यूपी 55 टी 8912 पर लदे सामान के साथ ग्राम बसन्तपुर के पास समय करीब 19.20 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय से 11 कस्टम एक्ट की कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यलया बढनी भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्त
1.रमेश यादव पुत्र शंकर यादव सा. पिकौरा थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर

*विवरण बरामदगी*

13 बोरी चूरन, 10 पेटी डालडा जुबली मास्टर, एक बोरी पेपर, एक गत्ता सरसो का तेल धर्मवीर, तीन गत्ता बिस्कुट बटर कुलिस, चार गत्ता रिफाइण्ड कनक गोल्ड, दो बोरी हल्दी, एक गत्ता गोल्डी अचार व एक अदद टैम्पू संख्या यूपी 55 टी 8912 कीमती कुल – 1 लाख बीस हजार रूपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उप-निरीक्षक अनुज कुमार यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. . उप-निरीक्षक राकेश कुमारश्री थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. . उप-निरीक्षक रमाशंकर राय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
4 मु0 आरक्षी राम मिलन पासवान थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.मु0 आरक्षी प्रेम प्रकाश राय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. आरक्षी अशोक यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
7. आरक्षी चन्द्रमा कुमार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।

*रिपोर्ट~ अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*