उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा सोमवार को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसी धरना प्रदर्शन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में 26 जुलाई से 30 जुलाई तक सभी चिकित्सालयों में 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। सिंह ने कहा कि परिषद का सदैव यही प्रयास रहा कि सरकार का ध्यान कर्मचारियों की समस्याओं की ओर आकर्षित किया जाए और उनका निराकरण हो संगठन सदैव सरकार के सहयोग के लिए काम किया है संगठन ने कभी नहीं चाहा कि विषम परिस्थितियों में कर्मचारियों को सड़कों पर उतरना पड़े यदि सरकार द्वारा हमारी मांगों को मान लिया जाता है तो कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा ।अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल व अन्य संवर्ग के नियम विरुद्ध स्थानांतरण को निरस्त किया जाए और प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरण किया जाए जिससे शासन व कर्मचारियों में टकराव की स्थिति ना हो और एक दुसरे के सहयोग से कार्य चलता रहे। इस अवसर पर सूर्य प्रताप ,रमेश चंद्र शैलेंद्र कुमार सिंह, दीनानाथ यादव, सत्यप्रकाश मिश्र, अली अहमद,राजेश यादव ,चंद्रभान सिंह ,प्रमोद ,सुमनलता सचिन , अरुण कुमार मौर्य, बड़ी संख्या में कर्मचारी व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.