28 जुलाई को आएंगे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर। मछलीशहर के सोतीपुर बरसठी के ग्राम खुआवाँ के पूर्व प्रधान कर्मानन्द यादव के यहां संम्भावित 28/07/2022 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन हेतु हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर स्थान चिन्हित करने पहुचे पूर्व सांसद/केराकत विधायक तुफानी सरोज बतादें सपा नेता कर्मानन्द हंसराज यादव के पिताजी स्वर्गीय हंसराज जगनन्दन यादव के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं पंचदिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम मे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सम्लित होने की संम्भावना प्रकट किया जा रहा है केराकत विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में हुई मुलाकात के दौरान स्वर्गीय हंसराज यादव के यहां पूण्यतिथि मे आने की बात कही थी आज उसी सिलसिले में हम अपने साथियों के साथ हेलीपैड के जगह का निरीक्षण करने आये थे मौसम अगर सही रहा तो वो हेलीकॉप्टर से ही यहां आयेंगे

साथ मे कर्मानन्द यादव जिलापंचायत सदस्य कैलाश , आशीष यादव ,मंजूरहसन आदि लोग मौजूद रहे।