जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम को शिक्षा मंत्री को संबोधित सौंपा गया 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रांतीय आवाहन पर आज जनपद चित्रकूट के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ल के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक दिवसीय धरना देकर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ल के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एकत्र होकर धरने के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंत्री को संबोधित 9 सूत्री मांगों योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति, राजकीय कर्मचारियों की भांति 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नगदीकरण, राजकीय कर्मचारियों की भांति चिकित्सीय भत्ते की सुविधा, शिक्षकों की भांति प्रबंध समिति में भागीदारी, पदोन्नत पर एक वेतन वृद्धि का लाभ, सीसीसी प्रमाणपत्र की अनिवार्यता समाप्त करना, इंटरमीडिएट लिपिकों के समान हाईस्कूल लिपिकों को एसीपी का लाभ दिया जाए, पुरानी पेंशन बहाल करना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियों पर लगी रोक हटाई जाए का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम को सौंपा।

जिलाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांगों के अतिरिक्त जनपद स्तर की एसीपी, अवशेष, पदोन्नति आदि लंबित प्रकरणों से संबंधित ज्ञापन प्रथक से दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मांगों का शासनादेश निर्गत नहीं होता है तो शिक्षणेत्तर कर्मचारी आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

धरने में उपस्थित मंडलीय मंत्री ने बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष सचिव स्तर पर संगठन की वार्ता बैठक संपन्न हुई थी जिसमें मांगों के शासनादेश निर्गत करने की बात कही गई थी परंतु अद्यतन शासनादेश निर्गत नहीं किये गए जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।

जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल ने बताया कि यदि मांगों के शासनादेश निर्गत नहीं किए गए तो 23 अगस्त 2022 को मंडल स्तर पर समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी धरना देकर विरोध प्रकट करेंगे।

धरना स्थल पर अपनी बात रखने वालों में जिलाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ल, मण्डलीय मंत्री लवकुश मिश्र के अतिरिक्त जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल, जिला उपाध्यक्ष प्रशून पाठक, रामगोपाल, राकेश कुमार, नंद किशोर मिश्र, शिवकुमार, हेमराज, नत्थू प्रसाद, मनोज कुमार, संजय कुमार, संजय शुक्ला, अयोध्या प्रसाद, शिवाधार पांडेय, ललक सिंह, रमेश कुमार, प्रमोद, सुशील, देवेंद्र, दशरथ प्रसाद आदि रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट