हौज व सेनापुर शहीद स्मारक पर मनाया जाएगा बिजली महोत्सव 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर ।मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने अवगत कराया है कि सचिव भारत सरकार विद्युत मंत्रालय श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली के अर्द्ध शासकीय एवं मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के अंतर्गत निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस (उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य, पावर/2047) का कार्यक्रम जनपद जौनपुर का तहसील सदर, विकास खंड सिरकोनी के शहीद स्मारक मनरेगा पार्क हौज जफराबाद में 30 जुलाई 2022 को सायं 4.00 बजे से तथा तहसील व विकासखंड केराकत व ग्राम पंचायत सेनापुर में 29 जुलाई 2022 को सायं 4.00 बजे शहीद स्थल पर आयोजित किया जाना है। उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु विभिन्न अधिकारियों की तैनाती की गई है।