नया सवेरा परियोजना एवं बाल श्रम विभाग (यूनिसेफ )की तरफ से एक दिवसीय प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर ( मड़ियाहूं) विकासखंड रामपुर के सभागार में नया सवेरा परियोजना ,बाल श्रम श्रम विभाग एवं (यूनिसेफ )के सहयोग से विकासखंड रामपुर में संचालित है जिसके अंतर्गत शनिवार संम्बंधित ग्राम के प्रभावशाली व्यक्ति तथा ग्राम पंचायत सहायक आंगनबाड़ी एवं बाल संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई, बाल श्रम क्या है , उसके दुष्परिणाम, या मुश्किल धाराओं तथा उन पर काम करने वाली ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक की सरकारी संस्थाओं के बारे में बताया गया एवं श्रम विभाग की योजनाओं पर चर्चा भी हुई तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो तक लाभ पहुंचाने की अपील भी की गई, इस मौके पर, श्रम परिवर्तन अधिकारी रीना श्रीवास्तव ,जूही मिश्रा, मंडल बाल संरक्षण सलाहकार रिजवाना यूनिसेफ, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, विकासखंड अधिकारी रिचा सिंह ,एवं अमीनुद्दीन तकनीकी रिसोर्स यूनिसेफ श्रम विभाग, एवं अभय कुमार ग्राम प्रधान संजय कुमार मौजूद रहे।