दो घंटे तक कार्य बहिष्कार पर रहे कर्मचारी 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. के आह्वान पर जनपद की शाखा ने स्वास्थ्य विभाग में नियम विरूद्ध हुए स्थानान्तरण के विरोध में तृतीय चरण में कार्य बहिष्कार के पांचवे दिन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्त संगठनों 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इस अवसर पर कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष व डिप्लोमा फार्मासिस्ट के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कर्मचारियों के अनियमित स्थानान्तरण पर सरकार व विभाग के उदासीन से कर्मचारियों में बहुत ही आक्रोश है। कार्य बहिष्कार में उपस्थित सभी सदस्यों ने शासन महानिदेशालय की उदासीनता के खिलाफ आगे लड़ाई जारी रखने और प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा लिये जाने वाले निर्णय का पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक डा. कौशल त्रिपाठी, डा. अजय कुमार सिंह, मंत्री डि.फा.ए. जनपद, डा. मनोज कुमार तिवारी, डा. गुलाब, सचिन कुमार सिंह, आरबी द्विवेदी, योगेन्द्र सिंह, शैलेष यादव, आनन्द प्रकाश मौर्य, अली अहमद, आनन्द प्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।