समस्याओं को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़, विधायक पंकज पटेल से मिले फरियादी-

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के परिसर में जनता दरबार लगाकर लोगों की जन समस्याएं सुनी, समस्याएं सुनने के बाद समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में फरियादियों ने सड़क निर्माण, नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग , स्टील लाइट, मुख्यमंत्री राहत कोष से कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए धनराशि व राशन कार्ड बनवाने की समस्या को लेकर विधायक को अवगत कराया। जनता दरबार में कोई फीस माफी के लिए आया था तो कोई अपने गांव में जलभराव और साफ सफाई की समस्या लेकर तमाम जनप्रतिनिधि और प्रधान भी अपने गांव की समस्या लेकर पहुंचे। विधायक ने करीब दो घंटे तक डाक बंगले पर बैठे रहे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका यथोचित निर्माण करने का आश्वासन दिया।

प्रधान राम मिलन यादव ने सराय रैचन्द गांव पीच रोड निर्माण, बनकट गांव में कई वर्षों से दलित बस्ती में जन संपर्क मार्ग बनाने, ग्राम सभा रामपुर सुजनीहीह में राम आसरे से घर से राम लखन यादव तक पक्की सड़क बनाने व ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि बढ़ाने की समस्या को लेकर फरियादियों ने ज्ञापन सौंपा। सबसे ज्यादा जमीन संबंधित मामले आए हुए थे। उन्होंने कुछ मामले में अधिकारियों से तत्काल बातचीत भी की और जरूरी निर्देश दिए। प्रधान राजमणि पटेल राजू,जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव ,विवेक यादव, प्रधान संतोष यादव, अजय पटेल ,ज्ञानेंद्र पटेल, श्याम शंकर यादव,विनोद पटेल, रवींद्र कुमार यादव,प्रधान करीम,अंकित पाल, भोला पटेल, आदि लोग मौजूद रहे।