*गांधी स्मारक में वृहद तिरंगा यात्रा का आयोजन 13 को*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर।आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के पूर्वी छोर पर स्थित ऐतिहासिक गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के तत्वावधान में 13 अगस्त को वृहद तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।ये सूचना कार्यक्रम के सह संयोजक और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने दी है।
इस बाबत कार्यक्रम के संयोजक व प्रधानाचार्य कप्तान सिंह के मुताबिक 13 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे विद्यालय के 2500 से अधिक विद्यार्थियों सहित पूरा विद्यालय परिवार विद्यालय परिसर में भारत माता की प्रतिमूर्ति का वंदन करते हुए स्वाधीनता संग्राम के सभी ज्ञाताज्ञात सेनानियों व बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही साथ नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर परिक्षेत्र में घर घर तिरंगा अभियान को साकार बनाने हेतु 50 मीटर लंबे तिरंगे के साथ वृहद रैली का आयोजन करने जा रहा है।जिसमें विद्यालय की प्रबंध समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारीगण,अनेक सेनानी वंशज,स्थानीय विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्य,खण्ड विकास अधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र सहित विभिन्न विभागों के दर्जनों पदाधिकारी व अधिकारीगण शिरकत हेतु आमंत्रित किये गए हैं।
ज्ञातव्य है कि अपने भव्य आयोजनों के लिए जिले ही नहीं अपितु प्रदेश के नामचीन विद्यालयों में शुमार यह विद्यालय स्वाधीनता संग्राम के दौरान 23 अगस्त 1942 की ऐतिहासिक रक्तरंजित क्रांति का साक्षी होने के साथ ही साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चिता की राख को अपनी नींव में समेटे आज भी स्वाधीनता सेनानियों के वंशजों के सम्मान हेतु संकल्पित तथा शिक्षण अधिगम का प्रमुख केंद्र है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर