पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर किया पुलिस मैराथन दौड़ का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य शुक्रवार को पटेल तिराहा कर्वी से देवांगना घाटी तिराहा तक पुलिस मैराथन दौड़ का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया एवं स्वयं प्रतिभाग कर प्रतिभाग करने वाले पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। मैराथन दौड़ में 67 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन दौड़ के प्रथम पांच विजेताओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी यातायात योगेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट