उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने लोगों को सुविधा देने और संपर्क स्थापित कर दिक्कतों की जानकारी देने के लिए अभियंताओं को नए सीयूजी नंबर आवंटित किए हैं। अधिशाषी अभियंता राजापुर केके वर्मा ने बताया कि इन नंबरों पर संपर्क कर उपभोक्ता समय से अपनी किसी भी समस्या का समाधान करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि राजापुर एसडीओ राकेश कुमार से सीयूजी नंबर 9621550978, एसडीओ मऊ शिवम गुप्ता से 9621550979, एसडीओ रामनगर से 9621550993 पर संपर्क किया जा सकेगा। इसके अलावा जेई राजापुर जितेंद्र पटेल का सीयूजी नंबर 9621550980, जेई पहाड़ी ईश्वर यादव का 9621550981, जेई सरधुवा अजीत भट्ट का 9621550991, जेई भदेदू करन सिंह का 9151060303, जेई गनीवां देवेंद्र कुमार का 9151060301, जेई बोड़ी पोखरी अनुज यादव का 9621550995, जेई रामनगर गिरीश चंद्र विश्वकर्मा का 9621550985, जेई मऊ मोहित नवलानी का 9621550982, जेई ओबरी अर्जुन यादव का 9621550990 और जेई छीबों निशार अहमद का सीयूजी नंबर 9151060302 है। केके वर्मा ने बताया कि इसके अलावा उपभोक्ता उनके नंबर 9621550977 पर भी अपनी समस्या बता सकते हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.