उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्रकूट जिले की पहाड़ी नगर के द्वारा स्व रघुवीर प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। पहाड़ी नगर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गौरव का विषय है कि आज भारत अपनी स्वाधीनता के 75 वर्ष बना रहा है। भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए लाखों लाख अधिकारियों ने अपना बलिदान दिया, कोई कैसे मंगल पांडेय, चंद्रशेखर आजा, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को भूल सकता है। हम सबको ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदारी निभाना चाहिए। इस अवसर पर छात्र प्रमुख जान्हवी अवस्थी ने कहा कि भारत के स्वाधीनता संग्राम में महिलाओं का भी अतुलनीय योगदान रहा है। झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, दुर्गा भाभी जैसी बहुत सी महिलाओं ने स्वाधीनता संघर्ष में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा, विभाग संयोजक पुष्पेंद्र गर्ग, प्रधानाचार्य वंदना कुमारी, जिला संयोजक रोहित पाण्डेय, जिला सह संयोजक रोहन शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक तेज प्रकाश, नितेश त्रिपाठी धीरज पांडेय, शशांक बघेल, हिमांशु मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.