भाजपाइयों ने स्वतंत्रता दिवस पर श्रीप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर लोकसभा मछलीशहर के जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में केराकत के रामलीला मैदान में ध्वजारोहण किया गया , जिसके बाद तिरंगा यात्रा लेकर पुरे नगर में भ्रमण किया गया । नगर में तिरंगा यात्रा के दौरान देश भक्ति के गीत गूंजते रहे । कार्यक्रम के बीच बीच में खुद माइक सम्हाल रहें जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पांडेय जी द्वारा कार्यकर्ताओं में भारत माता की जय के उच्च ध्वनि से जोश भरा जा रहा था । तिरंगा यात्रा पूरे केराकत तहसील के मुख्य स्थानों से होते हुए शहीद स्तंभ पर जाकर समाप्त हुआ जहां एक संक्षिप्त गोष्ठी में शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष द्वय मछलीशहर श्रीप्रकाश पाण्डेय जी एवं बृजेश सिंह जी , अनु.मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसुरत सरोज , महामंत्री अजय सोनकर , मंण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री बिबेक सिंह, उषा किरण ,जुही सिंह ,अजीत गुप्ता मनोज कमलापुरी , अखिलेश मौर्य , बिनोद सिंह नन्दलाल सरोज , प्रेम चंद दुबे , बैभव कृतिमान ,जे के सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर