रेडक्रास सोसायटी ने मनाया आजादी का महापर्व

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  जौनपुर ।रेडक्रास सोसायटी के द्वारा आजादी का महापर्व रेडक्रास भवन पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी/जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि देश के उन वीर सपूतों के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेकर हमें सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए  लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वस्थ जीवन का होना आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही देश व समाज के विकास में अपेक्षित सहयोग कर सकता है। अतः सभी लोग स्वस्थ रहें और देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदरियों का निर्वहन करें यही कामना है।

रेडक्रास जौनपुर शाखा के सचिव डा0 मनोज वत्स ने कहा कि आजादी के लिए हमारे देश के रणबांकुरों ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया, उन्हीं की देन है कि आज हम स्वतंत्र होकर खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज आवश्यकता है कि हमसब उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करें। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार रेडक्रास के कोषाध्यक्ष डा0 संदीप पाण्डेय द्वारा  ज्ञापित किया गया। इस मौके पर डा0 राजीव कुमार, डा0 एन.बहादुर सिंह, शशिकांत सिंह, अतुल सिंह, डा0 प्रमोद सिंह, अरुण सिंह, विद्याधर राय विद्यार्थी, पवन सिंह, एस एन सिंह, आनंद, डा0 सुरेंद्र श्रीवास्तव, संदीप सिन्हा, आशीष श्रीवास्तव, अरुण मौर्य, अर्चना सिंह, भानु सिंह, राजन श्रीवास्तव, संजय यादव, नितिन चौरसिया, नंद लाल, साजिद, असलम खान आदि उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर