*आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरेनी में नन्हे मुन्हे बच्चों के बेहतरीन डान्स ने रंगारंग कार्यक्रम को लगाया चार चांद*

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली केसरेनी क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसी क्रम में सरेनी क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने अदभुत

कौशल व नृत्य कलाओं को प्रस्तुत कर पूरी विद्यालय परिसर को अपने नाम कर ली वहीं छोटे बच्चों का डान्स इतना बेहतरीन था कि हर कोई उनकी प्रतिभा का कायल हो गया , उन छोटे बच्चे बच्चियों का डान्स कितना लुभावना था इसका इसका शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। वहीं प्रांगण में मौजूद लोगों ने दिल खोल के पैसे उन बच्चें बच्चियों को उपहार स्वरूप भेंट किये वो दृश्य देख के एसा लग रहा था जैसे सुंदरता की देवी नृत्य करने हेतु स्वयं रसातल में पधारी हो |वहीं ध्वजारोहण के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा की देवी माता सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन से हुई दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल पांडे व विद्यालय की प्रबंधिका सोहनी मिश्रा के द्वारा हुई इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल पांडे के द्वारा राष्ट्र गान के साथ झण्डारोहण किया गया, वही इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता अनूप पांडे ने भी शिरकत किया और छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया झण्डारोहण के उपरांत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। वहीं विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य अनूप पाल ने कार्यक्रम में शामिल होकर मौजूद छात्र छात्राओं का हौसला अफ़ज़ाई किया देशप्रेम को जगाने व बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के वास्ते उन्हें रंगमंच प्रदान करने का काम वाकई काबिले तारीफे रहावही इस कार्यक्रम संचालन प्रधानाचार्य शेख शाहरुख ने किया वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की प्रबंधिका सोहनी मिश्रा व पूर्व प्रधानाचार्य अनूप पाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं इस विषेश आयोजन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से संदीप यादव पवन पांडे अनुज बाजपेई हिमांशु दीक्षित रितिक राज स्वाति स्वेता खुशी आंचल ममता काजल अंजलि आदि मौजूद रहीं।

*रिपोर्टअनुजअग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी रायबरेली*