बड़े धूम धाम से मनाई अंवती बाई लोधी जयंती!

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली/सतांव विकास खण्ड में बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाई गई अंवती बाई लोधी जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रजेश यादव “स्वतंत्र”(एडवोकेट ) जिला पंचायत सदस्य खीरों विशिष्ट अतिथि विमलकिशोर सबरा,सत्येश गौतम वरिष्ठ समाजसेवी, मुख्य वक्ता डी डी कुशवाहा ,कार्यक्रम का संचालन सुरेश भारतीय ने किया! सभी ने अंवती बाई लोधी जी के चरणों में पुष्प अर्पित किये ! सभी ने अंवती बाई लोधी के जीवन पर प्रकाश डाला ! मुख्य अतिथि स्वतंत्र ने कहा हमारे समाज के अनेक वीरो ,वीरागनाओं ने देश के लिए वलिदान दिया है अंवती बाई लोधी जी ने देश के लिए अपने प्राण देकर हमें अग्रेंजो से आजादी दिलाई ! कहा हमें अपने महापुरुषों के वलिदान को नही भूलना चाहिए! विशिष्ट अतिथि सबरा ने कहा भारत में अनेकों प्रकार की कुरीतियां फैली हुई है ! हमें अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलना पडेगा! शिक्षा पर जोर देते हुए कहा एक रोटी एक धोती से काम चलाये पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे अपने आप समाजिक परिवर्तन हो जाये गा कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें !कार्यक्रम में मुख्य रूप से देशराज पासवान ,राहुल बजाज (लोधी)श्री कृष्ण लोधी ,अवधेश यादव ,वर्मा जी ,रमेश लोधी आदि हजारों की संख्या में क्षेत्रीय सम्मानित जनता ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी की जयंती पर पुष्प अर्पित करके विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान की ।

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली