उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर ) 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के एकलौते अमर शहीद प्रयागराम साहू के पैतृक आवास मोहल्ला गुड़हाई में मुंगराबादशाहपुर की पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने शहीद प्रयागराम साहू के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अमर बलिदानी युगो युगो तक युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। स्व.प्रयागराम साहू देश की आजादी के लिए साहस के साथ मजबूत अंग्रेजी हुकूमत का मुकाबला करते हुए देश के लिए कुर्बान हो गए। मां भारती के श्री चरणों में स्वतंत्रता की बलिवेदी पर प्रयागराम साहू का बलिदान युगो युगो तक भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत वन राष्ट्र धर्म के निर्वहन का संदेश देता रहेगा । इस मौके पर शहीद प्रयागराम साहू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर समय साथ रहने का भरोसा दिया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.