उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी विस्तारित क्षेत्र एसडीएम कॉलोनी के जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने लगभग दो करोड़ का स्टीमेट नगर पालिका द्वारा तैयार कराकर शासन को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया है। भेजे गए पत्र में उन्होंने बताया कि लंबे समय से चली आ रही भीषण जलभराव की समस्या को स्थाई समाधान कराने के लिए संकल्पित है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामअचल कुरील ने बताया कि विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण एसडीएम कॉलोनी शास्त्री नगर क्षेत्र में जो कई वर्षों से जलभराव की समस्या थी उस समस्या को लेकर वहां के बाशिंदों ने चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता से निदान की गुहार लगाई थी। इस समस्या को उन्होंने स्वयं नगरपालिका की टीम लेकर गए थे और मौके पर देखा कि जलभराव की समस्या वास्तव में बहुत ही विकराल है। इसके स्थाई समाधान के लिए उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास को नगरी जल निकासी योजना के अंतर्गत एक कार्य योजना स्वीकृति कराने के लिए स्टीमेट भेजा है। जिसमें उन्होंने एक करोड़ 95 लाख की कार योजना तैयार की है। जिसमें सती सीता प्राथमिक स्कूल से जैसल हाईवे तक नाला निर्माण मनोज पटेल के घर से मोहन पुरवा तक नाला निर्माण कराने तथा गोल तालाब कारण मोहल्ला में नाला निर्माण कराने पावर हाउस के सामने से राजापुर संपर्क मार्ग के किनारे नाला निर्माण कराने तथा जितेंद्र यादव के मकान से पावर हाउस तक नाला निर्माण कराकर जल निकासी कराए जाने की कार्य योजना तैयार की है यदि शासन से यह कार्य योजना मंजूरी मिलती है तो नगरी क्षेत्र में जहां भी जलभराव की समस्या है। निश्चित रूप से उसका स्थाई समाधान होगा और नगर वासियों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। समाजसेवी शंकर यादव ने बताया कि मोहल्ले की समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था। इसके चलते फिलहाल तात्कालिक समाधान के लिए नगर पालिका द्वारा पंपिंग सेट लगाकर जलभराव को नाले में निस्तारित किए जाने की व्यवस्था की गई।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.