उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज: प्रयागराज स्थित श्री राधा कृष्ण वेद विद्यालय, धर्मशाला रोड, नई झूसी के छात्रों ने महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रिय वेदविद्या प्रतिष्ठान (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार) उज्जैन के 36वें स्थापना महोत्सव पर वैदिक स्पर्धाओं (चतुर्वेदमन्त्रान्त्याक्षरी/ चतुर्वेदशलाकास्पर्धा/ वैदिकप्रश्नोत्तरीस्पर्धा) में भाग लिया, जिसमें श्री राधा कृष्ण वेद विद्यालय के छात्र उपेन्द्र कुमार द्विवेदी चतुर्वेदमन्त्रान्त्याक्षरी में तृतीय स्थान सत्येन्द्र शुक्ल एवं शशांक तिवारी वैदिकप्रश्नोत्तरीस्पर्धा में द्वितीय स्थान प्रिंस तिवारी ने चतुर्वेदशलाकास्पर्धा मे तृतीय स्थान प्राप्त कर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। छात्रों को श्री राधा कृष्ण वेद विद्यालय समिति के सभी पदाधिकरियों ने, प्रबन्धक अरविन्द कृष्ण अग्रवाल और करन अग्रवाल जी एवं प्राचार्य शिवनरायण शुक्ल आचार्य द्वारिका नाथ मिश्र, उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, रामबाबू शुक्ल, रितेश त्रिपाठी ने शुभकामनांए एवं बधाई दी। संस्था छात्रो के उज्वल भविष्य की कामना करती है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.