*पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई न्यायिक कर्मचारी की कार*

चित्रकूट: विगत दिनों जिले में हुई तेज बारिश और हवा के चलते जिला मुख्यालय के एसडीएम कालोनी मेें एक विशालकाय वृक्ष जड से उखड़ कर गिर गया। जिससे एक न्यायिक कर्मचारी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हालाकि इस दौरान परिसर में रहने वाले न्यायिक कर्मिचारियों के परिवार बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम कालोनी के ट्रांजिट हास्टल के सामने न्यायिक आवास परिसर में चित्रकूट न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी रघुवीर द्विवेदी, उपेन्द्र तिवारी, हीरा सिहं, विनय दुबे आदि रहते हैं। विगत दिवस तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते इस परिसर में लगा विशालकाय यूकेलिपटिस का पेड़ अचानक गिर गया। जिससे परिसर में खड़ी रघुवीर द्विवेदी की मारूती स्वीफ्ट वीडीआई एमपी 35सी-ए-2934 गिरे हुए पेड़ की चपेट में आ गयी और बुरी तहर क्षतिग्रस्त हो गयी। पेड़ गिरने के कारण मोहल्ले में दहशत फैल गयी और कुछ देर बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़ियां काटकर वहां से पेड़ का मलबा हटाया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट