राजापुर, चित्रकूट: राजापुर थाना क्षेत्र के यमुना नदी के तुलसी घाट में चाचा और भतीजे नहा रहे थे कि नहाते समय भतीजे का पैर फिसल जाने के कारण यमुना के तेज बहाव में डूब गया और भतीजे को डूबता देख चाचा ने बचाओ बचाओ की आवाज लगाई, जब तक लोग पहुँचते वह पानी में डूब चुका था। घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस बल के साथ पहुँचकर आनन फानन में दर्जनों गोताखोरों द्वारा युवक के ढूंढने का प्रयास जारी कर दिया है।
कौशाम्बी जनपद के करारी थाना क्षेत्र के पिपरकुण्डी गाँव निवासी पंकज कुमार तिवारी (24वर्ष) पुत्र रामसिरोमणि तिवारी व अनुज तिवारी (23वर्ष) पुत्र पवन तिवारी दोनों चाचा भतीजे सोमवार को घर से पैदल मैहर दर्शन के लिए निकले थे और मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे तुलसी घाट पर दोनों नहा रहे थे कि भतीजे अनुज तिवारी का पैर फिसल जाने के कारण यमुना के तेज बहाव में बह गया। भतीजे को यमुना में बहता हुआ देख बचाओ बचाओ की आवाज लगाई। तुलसी जन्मकुटीर में मौजूद लोगों ने पहुँचकर देखा और आनन फानन में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र कुमार सिंह, एसआई राजेश राय तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौके में पहुंच गई और कस्बे सहित आस पास दर्जनों गोताखोरों को बुलाकर 5 नाव के माध्यम से महाजाल व कांटाजाल डालकर युवक की तलाश करते रहे।
यमुना में डूबे युवक के चाचा पंकज तिवारी ने बताया कि हम दोनों लोग घर से संकल्प लेकर पदयात्रा करते हुए माता शारदा के दर्शन करने के लिए राजापुर पुल के पास पहुंचे ही थे कि हम दोनों लोग यमुना में स्नान कर प्रसिद्ध संकटमोचन के दर्शन के बाद हम अपनी पद यात्रा शुरू करेंगे लेकिन सुबह 6 बजे तुलसी घाट में स्नान करते समय यमुना में तेज बहाव होने के कारण मेरा भतीजा अनुज तिवारी फिसल गया और गहरे पानी मे चला गया।
उधर घटनास्थल में पहुंचे उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झाँ, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह गौतम, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर बीएन कुशवाहा मौके पर पहुँचे और उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने कहा कि घाट में स्नान करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए और दर्जनों गोताखोरों को प्रोत्साहित करते हुए लापता युवक को ढूंढने के निर्देश दिए। देर शाम तक गोताखोरों द्वारा लापता युवक की तलाश जारी रही।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.