*चोर चुस्त, पुलिस सुस्त : पुलिस गश्त के दावों की पोल खोल रहे चोर*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर/रौजा। पुलिस की सक्रियता में कमी और ड्यूटी के दौरान चौकस नहीं रहने का नतीजा है कि चोर वारदात कर साफ बच निकलते हैं। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन किसी न किसी के घर या दुकान का ताला टूट रहा है। यही नहीं बाइक चोर भी इन दिनों सक्रिय हैं। जो मौका पाते ही दुपहिया वाहन को पार कर रहे हैं। कहने को तो पुलिस थानों से रात को गश्त के लिए गश्तीदल रवाना किए जाते हैं। पुलिस उनकी सक्रियता में कमी और ड्यूटी के दौरान चौकस नहीं रहने का नतीजा है कि चोर वारदात कर साफ बच निकलते हैं। पिछले एक महीने का आंकड़ा देखें तो अब तक दर्जनों स्थानों पर चोरी की वारदात हो चुकी है। घर-दुकान से लेकर शहर में मंदिरों तक के ताले टूटे हैं। अधिकतर वारदात रात को हुई है। इसी क्रम में रौजा थाना क्षेत्र की खलौआ कालोनी में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए 75 हजार की नगदी समेत 25 रुपए की कीमत के दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। रौजा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी स्थित खलौआ निवासी रामवीर उर्फ मौधूं ने बताया कि उसके मकान के पड़ोस में सुरेश गुप्ता का मकान है जो काफी समय से बंद पड़ा है और उसके मेन गेट का दरवाजा टूटा हुआ है। अज्ञात चोर बीती रात किसी समय बंद मकान के जीने से छत पर आ गए और छत आकर उसके मकान में सीड़ी के द्वारा उतर आए और कमरे में रखी गुल्लक जिसमें 65000 की नगदी रखी थी। अज्ञात चोर पूरी गुल्लक उठाकर फरार हो गए। इसी तरह पड़ोस में जीने के द्वारा विद्याराम के मकान में उतर आए और मेज पर रखा एमआई का मोबाइल के अलावा 4000 की नगदी लेकर फरार हो गए। इसके अलावा तीसरे मकान को निशाना बनाते हुए रोहित कुमार पुत्र पातीराम के मकान में जीने के रास्ते उतर आए और कमरे में रखा विवो का मोबाइल कीमत 17000 के अलावा 3000 की नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों से प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि गश्ती को भेजे जाने बाली गाड़ी बनतारा पेट्रोल पंप पर खड़ी कर दी जाती है और डियूटी पर तैनात गाड़ी चालक गार्डो से पूरी रात हाइवे पर अबैध बसूली करवाता है। सूत्र बताते है कि जिप्सी चालक 30 हजार रुपये प्रतिमाह चढ़ावा चढ़ाकर हाइवे पर बसूली का ठेका पाता है।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर