उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सांसद आरके सिंह पटेल की अध्यक्षता में तथा अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, सदर विधायक अनिल प्रधान, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी एवं मां सदस्य विधान परिषद जितेन्द्र सिंह सेंगर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा, की बैठक संपन्न हुई।
सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि आज सभी समिति के सदस्यों व अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि यह बैठक प्रत्येक तीन महीने में होती है। देष के प्रधानमंत्री तथा प्रदेष के मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि ’गांव के गरीब तबके के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचे तभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना पूरा होगा’। भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को मुहैया कराया जाए। यह जनपद आकांक्षात्मक है। विकास के कार्य हम सब मिलकर करें। जिले की पूरी विकास की टीम है यह एक विकास की धुरी है कोई पहिया निकलने न पाए इसको ध्यान में रखते हुए जिले का सर्वांगीण विकास कराया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि किसानों को फसलों का नुकसान अन्ना गोवंश से हो रहा है, सभी ग्राम पंचायतों में गोवंश गौशाला में संरक्षित कराएं अगर एक सप्ताह के अंदर पशु नहीं रखते हैं तो जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द से कहा कि उन ग्राम पंचायतों का खाता सीज कराया जाए। नस्ल परिवर्तन वधियाकरण का कार्य कराया जाए। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गौशाला में बधियाकरण के लिए कार्य योजना बनाई गई है तथा नस्ल सुधार का भी कार्य किया जाएगा।
सदर विधायक अनिल प्रधान ने जिलाधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायतों को समय से गोवंशो के भरण पोषण का भुगतान कराया जाए तथा जो पशु की आकाशीय बिजली एवं दैवीय आपदा के अंतर्गत मृत्यु होती है तो पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए जाए कि पोस्टमार्टम अवश्य करें।
विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने जिलाधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों की कमेटी बनाकर जांच कराएं। इस पर सांसद ने कहा कि जो दोनों विधायकों द्वारा मनरेगा के कार्यों को लेकर शिकायत की गई है उसकी जांच इनकी मौजूदगी में कराया जाए। उन्होंने खनिज अधिकारी से कहा कि खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत जो वन क्षेत्र में गांव आ रहे हैं जिसमें झरी फाटक से चूल्ही, कोटा कन्दैला से हनुमानगंज, दानू बाबा से लपाव एवं खोही से लोहासर पुरवा, गढचपा से बड़ाहार इन मजदूरों को जोड़ने के लिए मोरनी करण कराए जाने के लिए वन विभाग को धनराशि उपलब्ध कराई जाए।
सांसद ने कहा कि लघु सिंचाई द्वारा गत बैठक के बाद चेक डैम निर्माण मरम्मत के कार्य 15 दिन के अंदर पूर्ण हो जाना चाहिए, लेकिन अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि लघु सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही कराई जाए। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता लघु सिंचाई से कहा कि बरसात बाद तत्काल इन कार्यों को कराया जाए। सांसद ने डी सी एन आर एल एम से कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को महुआ छूल के पत्ता यहां पर जनपद में अधिक होते हैं उनको दोना पत्तल बनाने के लिए प्रेरित किया जाए। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में लक्ष्य के लिए डिमांड भेजा जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क वर्ष 2022- 23 का जो लक्ष्य प्राप्त हो उसके प्रस्ताव हम लोगों से लिया जाए तथा जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका लोकार्पण कराएं। विधायक मानिकपुर ने कहा कि राजापुर से लालता रोड की सड़क बहुत खराब है, उसे ठीक कराएं। प्रदेष के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पण शिलान्यास के जो पत्थर विभाग द्वारा साइड पर नहीं लगाए जाते हैं इस पर सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि सभी विभागों को पत्र भेजकर इंश्योर कराएं कि कार्यक्रम के 10 दिन बाद पत्थर लगाकर फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कनकोटा से भदेदू मार्ग बहुत खराब है इस पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ ने बताया कि मरम्मत का प्राक्कलन तैयार करा लिया गया है जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा। सांसद ने हटवा से हन्ना विनैका वाला मार्ग भी बहुत खराब है उसे भी लोक निर्माण विभाग ठीक कराएं। बरगढ़ से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली सड़क को भी ठीक कराएं। धारकुंडी वाला संपर्क मार्ग जो बनाया गया है उसके रपटे बह गए हैं और खराब हो गया है जिलाधिकारी से कहा कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए। कर्वी, बूढ़ा, राजापुर, देवांगना, मारकुंडी, खोही, सेमरिया, जगन्नाथ वासी आदि सड़कों का चैड़ीकरण के प्रस्ताव भेजे जाएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि पेंशन के आवेदन पत्र भरवाए तथा आधार लिंक कराएं। इसके लिए खंड विकास अधिकारी सचिवों की बैठक कराकर गांव में बताएं कि पेंशन धारक अपना आधार लिंक करा लें नहीं तो पेंशन बंद हो जाएगी।
सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर ने माननीय सांसद से कहा कि प्रधानमंत्री आवास देने में लाभार्थियों से पैसा लिए जाने की समस्याएं प्राप्त हो रही हैं इस पर प्रभावी कार्यवाही होना चाहिए ताकि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक सही तरह से पहुंच सके। मानिकपुर विधायक ने परियोजना निदेशक से कहा कि जिन लोगों को आवास दिया गया है उसकी सूची उपलब्ध कराएं तथा जब सूची बनाई जाए तो हम लोगों को भी बताया जाए इस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि अगली बार जो लक्ष्य प्राप्त हो तो उसमें जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं। सदस्य समिति भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने कहा कि नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में जलभराव की बड़ी समस्याएं प्राप्त हो रही है, इस पर सांसद ने कहा कि जो विस्तारित क्षेत्र में गांव जुड़े हैं वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि तीन दिन के अंदर विस्तारित क्षेत्र के गांव को नगर पालिका को हैंडओवर कराया जाए। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना के लिए जो भूमि दी गई है उसमें आवागमन का रास्ता नहीं है उसकी व्यवस्था कराई जाए। तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण भी किया जा रहा है इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह को निर्देश दिए की विस्तारित क्षेत्र में लेखपालों को लगाकर जांच कराएं, सांसद ने कहा कि जनपद में 331 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है उनका संचालन सही तरीके से कराया जाए। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम ने बताया कि 268 सामुदायिक शौचालयों का संचालन स्वयं सहायता समूह कर रही है। इस पर सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इसकी जांच कराएं अगर संचालन नहीं किया जा रहा है तो उनका भुगतान न किया जाए। अगर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा भुगतान बिना काम के किया जा रहा है तो इनके खिलाफ कार्यवाही करें और एक माह के अंदर लोकार्पण नहीं कराते हैं तो इनका वेतन रोका जाए और तब तक वेतन न दिया जाए जब तक यह सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण न करा दें, सफाई कर्मियों की तैनाती जो बड़े गांव हैं वहां पर बढ़ाकर की जाए। जल जीवन मिशन के कार्यों पर कहा कि कार्यों को तेजी से कराया जाए, इसकी बैठक अलग से कराए क्योंकि शासन से निर्देश है कि प्रत्येक तीन माह में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होना चाहिए तथा जल जीवन मिशन के कार्यों की सूची पूर्णरूपेण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। सदर विधायक ने कहा कि जो जल जीवन मिशन के कार्य हो रहे हैं उन कार्यों की सूची अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे से कई बार मांगी गई लेकिन उनके द्वारा नहीं उपलब्ध कराई गई है, इनके द्वारा गांव में जो पाइप लाइन डाली जा रही है, उसमें गलियां तोड़ी गई हैं, उनको ठीक नहीं कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो गांव की गलियां तोड़ी गई हैं उनको तत्काल बनवाएं तथा जनप्रतिनिधियों को कार्यों की जानकारी अवश्य दें। सांसद ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए किलोमीटर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराई जाए क्योंकि इस समय विद्युत की समस्या काफी प्राप्त हो रही है तथा जो नगर के विद्युतीकरण के कार्य स्वीकृत हो गए हैं उन पर कार्य कराएं और कोई समस्या हो तो उसके लिए पत्राचार भी किया जाए। अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव ने कहा कि पहाड़ी से ओरन के बीच कुशवाहा पुरवा में 15 लोगों के कनेक्शन विद्युत के हुए हैं लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगा है और विद्युत बिल आना शुरू हो गए हैं। सांसद ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि तत्काल इस पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह से कहा कि पर्यटन के जो कार्य परानु बाबा रिशियन मार्कंडेय आश्रम मडफा में स्वीकृत हुए हैं उन पर कार्य कराए जाएं। मडफा में सीढ़ियों का सुंदरीकरण रेलिंग एवं पेयजल का प्रस्ताव भी बनाया जाए। उपनिदेशक कृषि राजकुमार से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लक्ष्य बढ़ाया जाए तथा जो कंपनी नामित की गई है वह अपना कार्यालय जनपद में खोलें जनपद की वर्षा की रिपोर्ट कहां से भेजी जाती है इसको जिलाधिकारी देखें क्योंकि बरसात ज्यादा जनपद में हुई नहीं है और वर्षा की रिपोर्ट अधिक भेजी जाती है,। सदर विधायक ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे खराब है उन्हें ठीक कराएं एवं महिला चिकित्सक हड्डी विशेषज्ञ की तैनाती कराई जाए। सांसद ने जिलाधिकारी कहा कि खोह अस्पताल के संचालन के लिए शासन को पत्राचार किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय ममसी बुजुर्ग जो पहले जिस संस्था ने बनाया था वह गिर गई थी अभी तक कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य शुरू नहीं कराया गया है यह अत्यंत खेद जनक है। जिलाधिकारी से कहा कि अधिशासी अभियंता यूपी सिडको एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही कराएं तथा इन दोनों अधिकारियों का वेतन रोका जाए जब तक कार्य विद्यालय का सुरू न हो जाए। इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर में भी कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल से रिकवरी कराया जाए उसमें भी जिला विद्यालय निरीक्षक की जिम्मेदारी तय की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार से कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो गया है उनका लोकार्पण कराए। सदर विधायक ने कहा कि मध्यान्ह खाद्यान्न योजना के अंतर्गत विद्यालयों के खाद्यान्न में घोटाला हुआ है इस पर सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी तथा डिप्टी आरएमओ की रिपोर्ट लेकर जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही कराकर सदन को अवगत कराएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि छात्र छात्राओं के ड्रेस जूता मोजा का जो पैसा अभिभावकों के खाता में भेजा जाता है उसमें अभिभावकों को जागरूक कराएं इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में अभिभावकों की बैठक अवश्य कराई जाए। एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राम वन गमन मार्ग का कार्य तत्काल शुरू कराएं, उन्होंने एनएच के अधिकारियों से कहा कि बेड़ी पुलिया से पिपरावल नाला तक जो नाला बनना है तत्काल शुरू कराएं मंदाकिनी गंगा के पुल की सफाई कराएं तथा मरम्मत कराएं शिवरामपुर चैकी के पास पुलिया का निर्माण तत्काल कराया जाए। सदर विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि विद्युत उपकेंद्र कैलहा का जो निर्माण कराया गया है तथा उसका लोकार्पण भी हो गया है, उसकी जांच कराएं कि जो स्टीमेट में बिजली तार आदि सामग्री लगाई गई है उसी के अनुसार है कि नहीं, सांसद ने सचिव मंडी समिति से कहा कि जो कृषि उत्पादन मंडी समिति की दुकानों का निर्माण हुआ है उसकी नीलामी की कार्यवाही कराएं तथा ग्रामीण अवस्थापना की जो मंडिया बनी है उनका रखरखाव कराएं नहीं तो वह खराब हो जाएंगी जिलाधिकारी से कहा कि यह मंडिया ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कराएं तो वह सेफ रहेंगी। जिलाधिकारी ने सचिव मंडी से कहा कि निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। सांसद ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जिन किसानों को लाभान्वित कराया गया है उसकी सूची उपलब्ध कराएं तथा अगली बार से किसानों के चयन में हम लोगों को भी अवगत कराएं। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता पर स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए, अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि बांधों में जो चैक डैम बने हैं उसमें सिल्ट जमा हो जाता है तो उसमें फाटक लगाए जाने का प्रस्ताव बनाया जाए ताकि बरसात के समय साफ कराया जा सके रशिन से बरुआ को लिंक करने एवं यमुना से नहर द्वारा सिंचाई क्षमता बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया था उसमें क्या हुआ है उसकी जानकारी कर अवगत कराएं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है गत वर्ष लक्ष्य के अनुरूप बैंकों द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित नहीं कराया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि अग्रणी जिला प्रबंधक तथा संबंधित बैंकों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा उपायुक्त उद्योग केंद्र लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। दिव्यांगजन अधिकारी से कहा कि मोटराइज्ड साइकिल के आवेदन पत्र दिव्यांगों से कराए ताकि लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जा सके, जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि कन्या सुमंगला योजना की महत्वाकांक्षी योजना है अब तक कितनी कन्याओं को पैदा होते ही लाभ मिला है सूची दें, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि ’अस्पतालों में जो बेटी पैदा हो रही हैं उनका केक काटकर जन्मदिवस अस्पताल में ही मनाए’ जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि अभिभावकों के बीच अच्छा संदेश जा सके।
सांसद ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहर, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबेन मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना, अटल मिशन फार रेजुवेनसन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, केंद्रीय पूल योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई लाभ कार्यक्रम, कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने सांसद, विधायको, अध्यक्ष जिला पंचायत सहित समिति के सदस्यो का बैठक में हार्दिक स्वागत किया।
बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने सांसद, विधायको, अध्यक्ष जिला पंचायत सहित समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो आप लोगों ने दिशा निर्देश दिए हैं, उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा तथा शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने किया।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा रमेश चंद्र पांडेय, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविन्द मिश्रा, पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रामनगर गंगाधर मिश्रा, कर्वी प्रतिनिधि गुलाब सिंह, प्रतिनिधि महिला वर्ग ममता तिवारी, सरस्वती, पंकज अग्रवाल, राज कुमार त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.