उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध सराफा कारोबारी के यहां बुधवार को मण्डल मुख्यालय बांदा से आई टीम ने जांच पड़ताल की। इस दौरान पूरे शहर में हड़कम्प मचा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में शंकर बाजार स्थित तिरूपति जेम्स एण्ड ज्वैल्स में बुधवार को मण्डल मुख्यालय बांदा से आई डिप्टी कमिष्नर सेल टैक्स रष्मिी अवस्थी ने विभागीय अधिकारियों के साथ जांच पड़ताल की। टीम ने दुकान में बिक्री और खरीद के आधार पर सेल टैक्स, जीएसटी व टीडीएस आदि करों के भुगतान के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी की। टीम ने कुछ मामलों में खरीद और बिक्री के पर्चों में संदेह होने पर दुकान के रिकार्ड सील कर दिए। साथ ही फिलहाल दुकान में बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही दुकान स्वामी को समस्त अभिलेखों के साथ बांदा तलब किया गया है। जांच के दौरान असिस्टेंट कमिष्नर रविन्द्र कुमार व सुनील कुमार मौजूद रहे। ज्वाइंट कमिष्नर राजेष गुप्ता ने बताया कि दुकान के अभिलेख सील किए गए हैं। दुकानदार द्वारा कच्चा पर्चा के जरिए खरीद और बिक्री करके कर चोरी किए जाने की षिकायत पर जांच टीम गई थी। अब दुकानदार द्वारा खरीद और बिक्री का सम्पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराए जाने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.