उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर नगीना में चल रहे संगठन बहुजन सशक्तिकरण संघ उत्तर प्रदेश ने बालक इंद्र मेघवाल की मृत्यु पर शोक जताते हुए आरोपियों के विरुद्ध तहसीलदार नगीना को आरोपी छैल सिंह को कठिन से कठिन सजा फांसी की मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार की सजा आरोपी को देकर पीड़ित परिवार के लोगों को सुरक्षा हेतु लाइसेंस दिला कर एक्स श्रेणी की सुरक्षा अभियोग के निपटारे तक दी जाए व केश का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर 3 माह के भीतर निपटारा किया जाए । अन्य मांग
1-महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार से अपील की कि छुआछूत, जाति के प्रचार व प्रसार को रोकते हुए जाति विरुद्ध कानून बनाया जाए ।
2-भारतीय संविधान के चलते हुए हिंदू राष्ट्र के संविधान का प्रारूप तैयार करने वालों व सूचना सार्वजनिक करने वालों के विरुद्ध कठिन से कठिन कार्रवाई की जाए ।
संगठन के जिला अध्यक्ष मिंटू कुमार गौतम व अन्य साथी सुमित कुमार बौद्ध अवनीश कुमार भीम आर्मी के बढ़ापुर विधान सभा अध्यक्ष विपिन गुथलया, हिरदेश पाल, राजकुमार, सत्यपाल व आदि लोगों ने विरोध जताकर ज्ञापन सौंपा
संवाददाता रविंद्र कुमार ब्यूरो चीफ बिजनौर
You must be logged in to post a comment.