उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान एवं राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अनूप प्रधान, सांसद आरके सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की उपस्थिति में विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी की ग्राम पंचायत कसहाई कंपोजिट विद्यालय परिसर में जन चैपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना तथा गांव के तीन लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पांच लाभार्थियों को पोषाहार वितरण, पांच लाभार्थियों को परिवार रजिस्टर की नकल तथा इंद्रजीत दिव्यांशी बच्चों को अन्नप्राशन, साधना गुड़िया देवी की गोद भराई कार्य किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के मंत्रियों को जनपद भ्रमण पर भेज कर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के स्थलीय निरीक्षण करने तथा आमजन को योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इस उद्देश्य से आज हम लोग जनपद चित्रकूट के विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया है तथा यहां पर चैपाल लगाकर आप लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है। हमारी सरकार की मंशा है कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की जो योजनाएं संचालित है उनका लाभ गांव के गरीब लोगों को मिले इसी मंशा के अनुरूप सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि यह जनपद आकांक्षी जिला में है यहां जो गांव की समस्याएं आज प्राप्त हुई है, उनको संबंधित विभागों से निर्देशित करके शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत भवन में प्रत्येक लाभार्थियों की सूची विभिन्न योजनाओं की दर्शाई गई है, यहां की जो समस्याएं प्राप्त हुई है, उसका तत्काल कैम्प लगाकर निस्तारण कराया जाएगा।
राजस्व मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से 5 माह पहले मुख्यमंत्री की पुनः सरकार बनी है। यह डबल इंजन की सरकार गांव की गरीब आम जनमानस के लिए योजना लागू करके लाभान्वित करा रही है, उसका निरीक्षण करने हम लोग आज कैबिनेट मंत्री के साथ जनपद में आए हैं। योजनाओं का लाभ गांव की गरीब जनता तक पहुंच रही है कि नहीं, उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि पेंशन योजनाओं की जो समस्याएं प्राप्त हुई है उसमें न्याय पंचायत वार कैंप लगाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना काल से गांव के गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत मुफ्त में दो दो बार लोगों को खाद्यान्न दिया जा रहा है यह लगातार दो बार चलती रहेगी। आप लोगों को कोई समस्या नहीं होगी।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की मनसा है कि गांव के गरीब मजदूर स्वावलंबी बनकर आत्मनिर्भर बने। यह बंद कर दे तो आत्मनिर्भर बनेंगे या प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारा नौजवान आगे बढ़े पहले भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था। अब प्रधानमंत्री देशों की मदद कर रहे हैं। हमारा भारत दुनिया की अगुवाई कर रहा है फिर से हमारा भारत गौरवान्वित होने जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जो आज इस गांव की समस्याएं प्राप्त हुई है, उसका कैंप लगाकर निस्तारण कराएं।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, कर्वी प्रतिनिधि गुलाब सिंह पटेल, पंकज अग्रवाल, राजकुमार त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, खंड विकास अधिकारी आस्था पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.