उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि जौनपुर
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जौनपुर:-आपको तो भली भांति याद होगा पाकिस्तान कि कायराना हरकत और उसकी गीदड़ता से जिससे हमने अपने वीर सपूत जवानों को खो दिया। दरअसल इन्हीं वीर जवानों की याद में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के मण्डल महासचिव राजवीर सिंह शुभम ने शहीद दिवस के रूप में मनाया । हाँथ में कैण्डिल लेकर उन वीर जवानों को नमन करते हुए उन्हें सच्चे देशभक्तो को सलाम किया। पुलवामा टेरर अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए श्री सिंह ने कहा कि हर कार्य से पहले देशहित के बारे में सोचना चाहिए साथ ही हिम्मत भी रखनी चाहिए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सभी साथियों ने कैण्डिल हाँथ में लेकर शहीदों के लिए 2 मिनट मौन रहकर शोक भी जताया।इस अवसर पर युवराज सिंह, आकाश सिंह,सोनू,गोलू,शुभम आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.