उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। खेल दिवस के अवसर पर शहर में खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु आज कानपुर ओलम्पिक संघ ने एक मशाल रैली का आयोजन किया। रैली की अगुवाई पूर्व मेयर कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण ने की। यह रैली आर्यनगर से शुरू होकर शास्त्रीनगर स्थित सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस तक गयी। जहां रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ४५ से अधिक खिलाडिय़ों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी अरुण पाठक और विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने भी शिरकत की।मशाल रैली के संपन्न होने के बाद कई खेलों में खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया।खासकर योग साधकों ने जलते दीपक के साथ योग के कई कठिन आसन करके लोगों को हैरत में डाल दिया। किक बॉक्सिंग,नानचाकू, ग्रेपलिंग,कराटे ,वुशु आदि खेलों का प्रदर्शन किया के प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।इस मौके पर रजत आदित्य दीक्षित, वीना मिश्रा, आरती कटियार, शैलेंद्र द्विवेदी, डॉ.आरपी सिंह, राहुल शुक्ला,सौरव गौर,मनीष मिश्रा,दुर्गेस्वर श्रीवास्तव ,आदि मौजूद रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.