सर्वाइकल कैंसर के प्रति छात्राओं को किया आगाह

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में सर्वाइकल कैंसर विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विदुषी मेहा ने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एक आम बीमारी के रूप में फैल रही है। एक अध्ययन के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 10 प्रतिशत महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। सामान्य रूप से यह बीमारी 40 वर्ष से अधिक की महिलाओं को होती है, परंतु यह देखा गया है कि 20 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की आयु की महिलाओं को भी सर्वाइकल कैंसर का जोखिम रहता है। सर्वाइकल कैंसर के मुख्य रूप से तंबाकू व धूम्रपान का सेवन करने वाली महिलाएं ज्यादा पीड़ित होती है। इससे बचाव के लिए यदि किसी भी प्रकार का कोई लक्षण अथवा संदेह होता है तो सर्वाइकल कैंसर की जांच कराए। सर्वाइकल कैंसर का टीका अवश्य लगवाएं। यह टीका 9 से 12 वर्ष की अवस्था में लग सकता है, परंतु विशेष परिस्थितियों में चिकित्सीय परामर्श के पश्चात इससे अधिक आयु की बालिकाओं का टीकाकरण भी किया जा सकता है। वास्तव में मानव पेपिलोमा वायरस एचपीवी संक्रमण सर्वाइकल कैंसर का कारण बनता है, जिसके कारण सरवक्सि की कोशिकाओं में असामान्य में परिवर्तन होता है और इसके फलस्वरूप गांठें, ट्यूमर बनने लगते हैं। इसका कारण विशेष रूप से एचपीवी 16 एवं एचपीवी 18 दो प्रकार के वायरस होते हैं।

इस मौके पर डॉ अरुण कुमार पटेल, डॉ एल एस गर्ग, डॉ गौरव जैधिका, महिला कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य, आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट