प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के भूलेख सत्यापन कार्य को प्रदान करें गति – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के भूलेख सत्यापन के संबंध में एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि भूलेख सत्यापन में लेखपालों को सक्रिय करके कार्य कराएं, उनकी बैठक भी करके इस कार्य के लिए बताया जाए। अगर कोई लेखपाल सही से पात्र या अपात्र का सत्यापन न करें तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने उपनिदेशक कृषि से कहा कि जिन गांव का आप लोगों ने सत्यापन किया है, उसकी सूचना तहसीलदारों को उपलब्ध करा दें। सभी तहसीलों में डाटा भी उपलब्ध कराएं जो भूमिहीन है और मृतक है उसका विवरण तहसीलदार अलग-अलग तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि जो अन्य तहसीलों के निवासी लाभार्थी हैं, उसकी सूची संबंधित तहसील को भेजा जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस कार्य में फीडिंग जनपद में 80 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए, जिन गांव में कृषक नहीं मिल रहे हैं, उसका दोबारा सत्यापन कराया जाए, जो बाहर रह रहे हैं उसका भी डाटा उप निदेशक कृषि सभी तहसीलों को उपलब्ध कराएं ताकि जिला स्तरीय अधिकारियों से भी सत्यापन कराया जा सके। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों से कहा कि प्रत्येक तहसील के 10 भूमाफियाओं की सूची चिन्हित करके तत्काल उपलब्ध कराएं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, मऊ शशिकांत मणि, मानिकपुर राजेश कुमार, नायब तहसीलदार राजापुर पुष्पेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट