उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज द्वारा छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन स्वर्णिमा होटल के सभागार में किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मां सरस्वती के चित्र में दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री राम की तपोभूमि में आज यह छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह कराया गया। आप लोगों ने छात्र संसद का प्रेरणादायक शपथ लिया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में दो बातें महत्वपूर्ण होती हैं विद्या व अनुशासन, यह दोनों आप लोगों के अंदर है। कहा कि वह भी 15-16 वर्ष पहले इसी छात्र जीवन में थे तथा अलग-अलग तैयारियां करके अपने माता-पिता व शिक्षक का कहना माना है और आगे बढ़े हैं। पहले यह मोबाइल आदि नई तकनीकी नहीं थी लेकिन आज यह सब तकनीकी चल गई है। जिसको अपनाकर आप लोग आगे बढ़ सकते हैं। आप देश के भविष्य हैं। देश आपसे ही बना है। सही मन से शिक्षा ग्रहण करें। प्रधानमंत्री की कल्पना है कि देश को शक्तिशाली राष्ट्र बनाएं और आत्मनिर्भर बनाए। आप लोग छात्र जीवन को संयमित बनाए, जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है उसी के अनुसार तैयारी करें। जिससे कि आगे बढ़कर माता-पिता, स्कूल शिक्षक व प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सकें।
प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने कहा कि सभी लोग सौभाग्यशाली हैं। जहां पर श्री राम ने ऋषि-मुनियों को साक्षी मानकर वनवास काल बिताया है, जहां पर कण-कण में भगवान विद्यमान है। आज यहां चित्रकूट की पावन धरा पर छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह करा रहे हैं। जिसके बाद छात्र संसद के अध्यक्ष व सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.