उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सांसद आरके सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की उपस्थिति में जिला पोषण समिति एवं वर्ल्ड विजन इंडिया क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तत्वावधान में पोषण माह सितंबर 2022 के कार्यक्रम को वृंदावन गार्डन के सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की बागडोर संभाला तब से पूरे देश में गांव, गरीब, मजदूर की चिंता के साथ बाल विकास पुष्टाहार विभाग को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है। गांव में एएनएम आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने देखा होगा कि गांव में बदलाव हुआ है कि नहीं। प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री सांसद रहते हुए लगातार अपने क्षेत्र के कुपोषण की बात सदन में रखे थे। आज प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश में मृत्यु दर में कमी आई है। इसमें आप लोगों का सहयोग है। पहले गरीब परिवारों में जागरूकता के अभाव में माताएं बच्चे अधिक पैदा करती थी उस समय गरीबी बहुत होती थी, लेकिन आज इसमें सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री आपके सहयोग से पोषण कार्यक्रम चलाकर गर्भवती मां की देखभाल आप लोग करती हैं। गर्भधारण से लेकर बच्चा पैदा होने तक के खाने पीने की धनराशि भी सरकार दे रही है। गांव के गरीब का बच्चा स्वस्थ पैदा होगा तभी तो हमारा भारत आत्मनिर्भर बनेगा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना पूरा होगा और हमारा भारत विश्व गुरु कहलायेगा। पोषण माह के अंतर्गत गांव गलियों में जन जागरूकता के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लागू करके बेटियों का मान बढ़ाया है। जिसमें बेटियों के पैदा होने से लेकर शादी विवाह के लिए योजना बनाकर दी जा रही है। जनपद में अस्पतालों में जो बेटियां पैदा होंती है तो वहां पर बेटियों का केक काटकर जन्मदिन मनाया जाएगा ताकि समाज में बदलाव आए। पोषण मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसका लाभ गांव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दें तभी हमारा भारत सोने की चिड़िया फिर से कहलायेगा।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि हमारी सरकार में ही यह कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं। इसके पहले ऐसे कार्यक्रम नहीं चलते थे। उन्होंने कहा कि माता यशोदा ने जिस तरह से श्री कृष्ण का लालन पोषण किया था ठीक उसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा एएनएम हमारी बहने कर रही है।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि आज प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कुपोषण की लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी विभागों का इसमें सहयोग रहता है। अभी काफी लंबी लड़ाई बची है। कुपोषित बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास कैसे हो इस पर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कुछ गांव चिन्हित कराए जा रहे हें। जहां पर कम वजन के बच्चा पैदा हो रहे हैं और गर्भवती माताओं में जांच के बाद कमी आ रही है उन गांव पर जन जागरूकता के कार्यक्रम कर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें दो तीन मुख्य कारण है जिसमें गर्भवती मां का हीमोग्लोबिन कम होना बच्चे को पोषक तत्व क्या देना है कुछ बीमारियों के कारण बच्चे कमजोर होते हैं इन सब को मिलकर हम लोगों को इस पर गहन समीक्षा करके इस पोषण माह में स्वास्थ्य शिक्षा बाल विकास पंचायती राज विभाग मिलकर कार्य करेंगे तो जनपद से कुपोषण खत्म कर सकेंगे इसी लक्ष्य को लेकर हम लोग कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कहा कि पोषण माह विगत दो वर्षों से चल रहा है हम लोग कुपोषित बच्चों को कैसे बाहर निकाले कुपोषण उनकी माता से होता है बच्चे पैदा होने पर पता चल पाता है। उन्होंने कहा कि हमारा जनपद बी एच एस एन डी सेशन में पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया है। इसी प्रकार नीति आयोग में भी रैंकिंग अच्छी है।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की रंजना उपाध्याय, पंकज अग्रवाल, राज कुमार त्रिपाठी, आशीष सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी कर्वी पी डी विश्वकर्मा, पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल, रामनगर वीरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.