पूर्व विधायक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (चंदवक)।पूर्व भाजपा के विधायक दिनेश चौधरी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र,अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी करने व श्रीराम भक्तों के विरुद्ध अपमान जनक अपशब्दों का प्रयोग करने से आहत भगवान श्री राम के भक्त व भाजपा कार्यकर्ता ने दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए चंदवक थाना प्रभारी रमेश कुमार को तहरीर दी।इस संबंध में थाना प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।वही भाजपा जिलाउपाध्यक्ष बृजेश सिंह,रमेश यादव, जिला मंत्री डॉ. महेंद्र प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के सैकड़ों हुजूम के साथ थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष को दिए गए तहरीर में पूर्व भाजपा विधायक दिनेश चौधरी के प्रतिनिधि आर डी चौधरी ने दो व्यक्तियों शिवम नारद यादव व जगपत यादव निवासी जौनपुर द्वारा विधायक तूफानी सरोज व सपा विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान के उकसाने व संरक्षण में सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र, अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है।जिससे उनकी राजनीतिक व सामाजिक क्षति हो रही है।वहीं बरैछाबीर गांव निवासी लुटावन निषाद ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि सपा केराकत विधानसभा अध्यक्ष व गोबरा गांव निवासी नीरज पहलवान द्वारा सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा भगवान श्री राम के बारे में अभद्र टिप्पणियों के साथ श्री राम भक्तों के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है जिससे जहां हमारी आस्था पर चोट पहुंचा है वहीं समाज में वैमनस्य फैलने की आशंका है।इसलिए मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय।इस संबंध में चंदवक थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है।उच्चाधिकारियों से वार्ता कर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएंगी।इस दौरान रामेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, वीना सिंह,पंकज सिंह, विजेंद्र विक्रम सिंह,अभिनव सिंह गोलू सिंह,विनीत सिंह,मृत्युंजय सिंह,पुष्पा निषाद,आशु चौबे,विनोद सिंह, अजय सिंह, नंदलाल प्रजापति, निरंजन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर