वीएसएसडी और बजाज फिनसर्व के साझा से नौकरी पाने में मिलेगी सहायता : इरफ़ान सिद्धिकी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  कानपुर।नबावगंज स्थित वीएसएसडी महाविद्यालय और बजाज फिनसर्व एवं सेन्टम लर्निंग के साझा प्रयास से फाइनल इयर /पास आउट छात्र छात्राओं के लिए बैंकिंग फाइनेंस पर एक सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्रचार्य डॉ.बिपिन चन्द्र कौशिक ने दीप माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया।सेमिनार में बजाज फिनसर्व सी.एस.आर प्रोजेक्ट के मुख्य वक्ता इरफ़ान सिद्धिकी ने बैंकिंग फाइनेंस और इंश्योरेंस में नौकरी के अनेकों संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया।इस सेमिनार में लगभग300 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य। वक्ता ने बताया कि छात्र सर्टिफिकेट कोर्स करे जो निशुल्क हैं इन्हें करके इस जगत में नौकरी पा सकते हैं साथ ही अपने कैरियर के बारे में पढाई के साथ साथ कम्युनिकेशन और पर्सनालिटी पर भी काम करने को जरूरी बतया। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू को कैसे पास करना चाहिए उसके गुण बताए।कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार ने किया।इस अवसर पर निदेशक अविनाश चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ मनोज अवस्थी,ओजैर,सुहेब अब्बासी, मुख्य अनुशासक डॉ एबी जैसवाल,डॉ रोहित निगम,डॉ विपेंद्र परमार,अभिलेख सिन्हा,अजीत कुमार,प्रान्जय सिंह,अनिल कुशवाहा,आरती मिश्रा,श्वेता सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर